हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
अमनौर बाजार के पास से 467.310 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब कारोबारी गिरफ्तार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि जिले के अमनौर बाजार के पास गश्ती दल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रैक्टर गाड़ी पर ईट लदे डाला में बने तहखाना से कुल-467.310 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त कर घटना में संलिप्त 02 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब कारोबारी सोनपुर थाना क्षेत्र धुधेला कृषि फार्म निवासी प्रेम राय के पुत्र राजु कुमार और नेपाली साह के पुत्र बिरजू कुमार शामिल हैं। इस संबंध में अमनौर थाना प्राथमिकी दर्ज कर दोनों शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया।