ज्वाइनिंग के मात्र 5 घण्टे बाद ही लेखपाल को बर्खास्तगी का नोटिस जारी कर दिया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बताया गया है कि नवनियुक्त लेखपाल महेंद्र ने कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री और डीएम के सामने ही नाश्ता न मिलने की शिकायत कर दी,उसने केंद्रीय मंत्री और डीएम से जाकर कहा कि आप लोग यहां नाश्ता कर रहे हैं और लेखपालों के लिए आपने कुछ भी नही मंगवाया,ये तो सरासर पक्षपात है,प्रोग्राम के दौरान महेंद्र समेत 110 लेखपालों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे,डीएम ने लेखपाल महेंद्र को दो दिन के अंदर स्पस्टीकरण न मिलने पर बर्खास्तगी की बात कही है