आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित गांव पर सदर तहसीलदार ने वितरित किया लाइव जैकेट
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित गांव शेरगढ़, बहरामपुर उत्तर और बहरामपुर दक्षिण नरहरपुर का निरीक्षण किया ग्राम वासियों को लाइव जैकेट वितरित किया। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को सख्त हिदायत दी है की कोई भी गांव प्रभावित न हो जहा प्रभावित गांव हो वहा तत्काल राहत सामग्री पहुंचाया जाए जिसके अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के निर्देश पर तहसीलदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह आंशिक रूप से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र शेरगढ़, बहरामपुर उत्तर और बहरामपुर दक्षिण नरहरपुर का निरीक्षण किया ग्राम वासियों को लाइव जैकेट वितरण कर कानूनगो और लेखपाल को निर्देशित किया कि बाढ़ ग्रस्त गांव में लेखपाल और कानूनगो कैंप करें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहे लेखपाल कानूनगो गांव के प्रधान और कोटेदार से सदैव संपर्क बनाए रखें किसी भी ग्रामवासी को खाने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए सदर तहसीलदार ने कहा कि जिन गांव पर आशिक बाढ़ है उन गांव पर आवश्यकता अनुसार नाव लगा दिया गया है जरूरत पड़ने पर और भी नाव लगाई जाएगी अगर विशेष दिक्कत होगा तो ग्राम वासियों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने का कार्य किया जाएगा जिससे ग्रामवासी सुरक्षित रह सके ग्राम वासियों की सुरक्षा और खाने की व्यवस्था करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।