हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 04 जुलाई 2024*
आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कावड़ मार्गों एवं प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बबराला राजघाट का निरीक्षण करते हुए घाट एवं परिसर की साफ़ सफाई की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि घाट एवं परिसर की साफ़ सफाई कराना सुनिश्चित करें। घाट पर विद्युत व्यवस्था एवं राजघाट मार्ग के विद्युत पोलों पर प्रकाश की व्यवस्था एवं सड़क की मरम्मत को लेकर भी संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कावड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए केसरपुर तिराहा के मार्ग की मरम्मत को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।रजपुरा टिकाटा मार्ग पर ग्राम सैंडोरा तथा हिरौनी में सड़क पर हो रहे जलभराव को लेकर संबंधित को शीघ्र निस्तारण तथा निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने को भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा,उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।