ब्रेकिंग न्यूज़ एटा
दबंग लोगों की आई दबंग सामने खेत पर किया जा रहा है अवैध कब्जा
यह मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के के गांव नगला डरू का है पीड़ित संजय कुमार ने बताया की मैंने डेढ़ बीघा जमीन लोकपाल पुत्र तूफान सिंह निवासी नगला गरीबा से ली थी जब की जमीन मालिक को कोई भी परेशानी व कोई भी समस्या नहीं है परंतु रोड के व्यापार खेत मालिक वीरेश पुत्र बाबूराम पंडित निवासी बरई कल्याणपुर का कहना है कि जो आपने जमीन नाम कराई है मेरी जमीन है जबकि संजय ने बताया कि लेखपाल के पास जाकर जिस नंबर का संजय ने कराया है वह चेक कराया तो जिस जगह संजय का कब्जा है वह सही है बीरेश का रखवा रोड पाली पर है वह पीड़ित संजय का कहना है कि अपने गांव के एक बाल्मिक से ऐसी एक्ट लगवाने के लिए धमकी दी जा रही है कि अगर तुमने जमीन पर से कब्जा नहीं छोड़ा तो मैं तुम्हें रमेश पुत्र प्रभु दयाल बाल्मिक से झूठे मामला बनाकर तुम्हें फंसा दूंगा अब देखना है कि शासन प्रशासन पीड़ित संजय पुत्र साहब सिंह क्या मदद करता हैं
संवाददाता वीर बहादुर वीरू की खास रिपोर्ट