आगरा
आगरा क्षेत्र में बीएसएनएल के 91 हजार दो सो 97 सिम बिके हैं वो भी एक महीने में आगरा पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में बना नंबर वन और सिम पोर्ट कराने वालों की संख्या 20 गुना वृद्धि हुई है---------आगरा पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है।
और आगरा में बीएसएनएल के ग्राहकों की लगातार बढ़ती जा रही है संख्या पिछले एक महीने में 91 हजार से ज्यादा सिम बिके हैं! यह पिछले महीनों की तुलना मे 6 फीसदी ज्यादा है सिम सेल के मामले में आगरा उत्तर प्रदेश में नंबर वन पर है बीएसएनएल में पोर्ट कराने वालो की संख्या में भी 20 गुना वृद्धि हुई है
शनिवार को प्रेसवार्ता में जीएम श्याम सिंह ने बताया बताया कि निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद लोग बीएसएनएल की तरफ आ रहे हैं। आगरा क्षेत्र में एक महीने में 91297 सिम बिकी हैं। अकेले वेस्ट यूपी टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल सिमों की बिक्री का आंकड़ा हर रोज 10 हजार से ज्यादा है। जीएम का कहना है कि रिटेलर और डीएसए बनने के लिए कई लोग आवेदन कर रहे हैं। गली- गली मोहल्लों में भी अब सिम आसानी से मिल सकेंगी। अपग्रेड कर रहे हैं 4जी
यूपी वेस्ट टेलीकॉम सर्किल में अब तक 1225 नई 4जी साइट्स स्थापित की जा चुकी हैं। अगले कुछ महीनों में 2176 साइट्स पर 4जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। आगरा में 208 मोबाइल टॉवर्स में से 160 पर 4जी सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। 15 अगस्त तक सभी टॉवर्स पर 4जी सुविधा शुरू करने की योजना है। जीएम श्याम सिंह ने बताया कि जितने भी 4जी इक्विपमेंट हैं, भविष्य में उन्हें 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा। संभावना है कि जनवरी 2025 में 5जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।