उरुवा -धुरियापार मार्ग को आवागमन योग्य बनाने का कार्य शुरू
ग्रामीणों द्वारा मार्ग को लेकर किए जा रहे भूख हड़ताल का असर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर उरुवा धुरियापार मार्ग को लेकर रविवार की सुबह से अरविंद कुमार कनौजिया के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को भूख हड़ताल का असर यह हुआ कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उक्त मार्ग को आवागमन योग्य बनाने हेतु गिट्टियां गिराकर गढ्ढों की भराई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जर्जर अवस्था में चल रहे उरुवा -धुरियापार मार्ग के निर्माण को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को भूख हड़ताल किये 30 घंटे से अधिक का समय हो गया है। परंतु अभी तक शासन- प्रशासन द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया गया है। सोमवार की शाम लगभग 3:00 बजे पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी सपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर मार्ग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया।