हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधा ऑनलाइन होने के कारण मंगलवार को जिले के विभिन्न गांव से पहुंचे सैकड़ो मरीजों को काफी परेशानी। मरीज ने बताया कि जिस तरह से सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ हो रही है। वैसा ऑनलाइन पुर्जा काटने की सुविधा नहीं है। एक काउंटर ही चलाया जा रहा है। अन्य काउंटर बंद होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है। लगभग 6 घंटे से मरीज परेशान है। मरीजो के परिजनों ने बताया कि सुबह से कतर में खड़े होने के 4 घंटे बाद कटा। फिर चिकित्सा पदाधिकारी से दिखाने के लिए कतर में लगे। अब दवा काउंटर पर इतनी भीड़ है कि घंटो से अपनी बारी आने का प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस पर सारण डीएम एवं सिविल सर्जन को ध्यान देने की जरूरत है। अन्यथा आने वाले दिनों में मरीजों की और परेशानी बढ़ सकती है और सदर अस्पताल की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी।