हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)23 जुलाई 2024*
जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बिन्दुवार समीक्षा के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने एनजीओ संचालित करने वाली महिलाओं से मिशन शक्ति के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने जनपद में मिशन शक्ति के अंतर्गत क्या किया जा सकता है क्या नहीं उसके विषय में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्री अन्न को लेकर भी जनपद में लोगों को जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को वन स्टॉप सेंटर को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जनपद के थानों में पिंक चौकियों को भी सक्रिय किया जाए जिससे महिलाएं अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकें।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एनजीओ संचालिकाओं से कहा कि महिलाओं को जागरूक करें जिससे वह अपने अधिकारों को पहचान सकें
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार,जिला प्रोबेशन अधिकारी बृजभूषण, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित समस्त एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।