हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 18 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में नलकूप/ लघु सिंचाई/ सिंचाई/ मध्य गंगा नहर निर्माण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें एक्स ई एन सिंचाई विभाग राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में मध्य गंगा नहर का निर्माण का कार्य किया जा रहा है और बिजनौर जनपद में चौधरी चरण सिंह बैराज की बाई ओर से नहर का उद्गम है तथा जनपद अमरोहा की सीमा पर दो शाखों चंदौसी शाखा एवं बहजोई शाखा के रूप में इसका जनपद में निर्माण कार्य किया जा रहा है।
एक्स ई एन सिंचाई विभाग ने बाढ़ की तैयारी एवं तटबंधों के विषय में जानकारी दी
जिलाधिकारी ने नदी किनारे स्थित गौशालाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इसके उपरांत खाद्य सुरक्षा विभाग की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद में राशन कार्डों की संख्या एवं राशन की दुकानों तथा यूनिट एवं रिक्त दुकानों के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने रिक्त दुकानों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया और आधार सीडिंग को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए।
ई केवाईसी को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि एक टीम बनाकर इस कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।
खाद्य विपणन विभाग से भी खाद्यान्न उठान एवं भुगतान आदि को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, एक्स ई एन सिंचाई विभाग राजीव कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, एक्स ई एन नलकूप विभाग, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजेयता सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी शिवी गर्ग, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।