Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण महोत्सव का किया गया आयोजन*

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 





 मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ


वर्ष 2025-26 तक जनपद को बनाना है निपुण.. जिलाधिकारी


विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा अपनाई जाए आदर्श वेशभूषा.... जिलाधिकारी


जनपद के समस्त विद्यालयों में अगर कोई अध्यापक धूम्रपान करते हुए पाया गया तो होगी कार्रवाई....... जिलाधिकारी


सम्भल ( बहजोई) 05 जुलाई 2024


आज कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा  निपुण महोत्सव का आयोजन किया गया।  

            जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया रहे। सर्व प्रथम जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना का गान किया गया। तथा निपुण चैंपियन छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। तथा उसके उपरांत बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संभल जनपद का निपुण भारत गीत का विमोचन किया गया।

     मंच संचालक एसआरजी शालिनी सक्सेना द्वारा निपुण अभियान से संबंधित प्रमुख जानकारियां एवं दीक्षा पोर्टल तथा प्रेरणा एप, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान तथा ऑपरेशन कायाकल्प आदि के विषय में जानकारी दी तथा कंपोजिट विद्यालय आटा की प्रधानाध्यापिका द्वारा आटा विद्यालय की उपलब्धियां के विषय में जिलाधिकारी को जानकारी दी।

     जिलाधिकारी द्वारा निपुण चैंपियन एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023-24 में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सुदर्शन कुमार एवं विद्यालय में अधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। तथा प्रत्येक विकासखंड के दो शिक्षकों को सम्मानित किया।

     डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि निपुण अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसके अंतर्गत बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि को देखते हुए उनके शिक्षक   उनकी शैक्षिक  योग्यता का निखार करें एवं अपनी कर्तव्यों का पालन अच्छी तरह से करें।

     जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि निपुण शब्द हालांकि छोटा है परंतु इसका अर्थ काफी विस्तृत है व्यक्ति जन्म के समय कच्ची मिट्टी के समान होता है उसके  व्यक्तित्व को निखारने में उसके तीन प्रमुख सहभागी होते हैं प्रथम मां, द्वितीय परिवार एवं तृतीय विद्यालय और उन्होंने कहा कि बच्चों में दक्षता और कौशल होता है परंतु उसे बाहर निकलने का कार्य शिक्षक का होता है । शिक्षक अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाता है और उन्होंने कहा कि 2025-26 तक हमें जनपद संभल को निपुण बनाना है। जनपद के सभी शिक्षक हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलें अगर किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है तो वह कभी भी मिल सकते हैं और उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए  एवं नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक चयनित कराने के लिए अपनी कार्य योजनाएं तैयार करते हुए उनको शिक्षित करें। खंड शिक्षा अधिकारियों से भी कहा कि शासन की शिक्षा से संबंधित नीतियों का भी अध्ययन करते हुए उनको विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें और उन्होंने अध्यापकों से कहा कि विद्यालय में अति आवश्यक कार्य अगर है तब ही मोबाइल फोन का प्रयोग करें अनावश्यक रूप से मोबाइल फोन विद्यालय में ना चलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालयों में  धुम्रपान एवं  पान तम्बाकू का प्रयोग अध्यापकों द्वारा ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए अगर कहीं धुम्रपान तथा पान तम्बाकू आदि  प्रयोग करना संज्ञान में आया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि  एक आदर्श शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों के कार्यक्रमों में प्लास्टिक का उपयोग किसी भी दशा में ना करें जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शिक्षा विमर्श गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न विभाग एवं शिक्षक बैठकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि विद्यालयों में बच्चों के प्रति समर्पित रहे और अपने दायित्वों का अच्छे से पालन करें तथा विद्यालयों में  शिक्षकों द्वारा आदर्श वेशभूषा अपनायी जाए और उन्होंने कहा कि हमें इस वर्ष कम से कम आधे विद्यालयों को निपुण बनाना है सब मिलकर  एक टीम के रूप में कार्य करते हुए जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त करने का प्रयास करें।जिलाधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित सभी लोगों को निपुण से संबंधित शपथ भी दिलायी गयी।जिलाधिकारी ने परिसर में ही लगी टीएलएम की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।

    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ,खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई संबंधित अध्यापक अध्यापिकाएं एवं स्कूली बच्चे सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



 जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies