हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 22 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में नगरीय निकाय से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा नगरीय निकाय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। पीएम स्वनिधि योजना पर चर्चा करते हुए स्ट्रीट वैंडर्स को दिए जाने वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय ऋणों के विषय में नगर पालिका एवं नगर पंचायत वार चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को प्रगति बढाने के लिए निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों के विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत किए गए कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पॉलिथीन जप्तिकरण, नालों की साफ सफाई फागिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क के किनारे कूड़े के ढेर को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे स्थानों पर बायोकल्चर का छिड़काव किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त नगरपालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में एक आदर्श सड़क बनाने के लिए एक सड़क को चिन्हित किया जाए ताकि एक आदर्श सड़क तैयार हो सके। गोवंश आश्रय स्थल, एस. टी.पी. कार्ययोजना, कूड़ा निस्तारण एवं आईजीआरएस को लेकर भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, तहसीलदार चंदौसी एवं गुन्नौर तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल