हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 22 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश श्री अन्न ( मिलेटस) पुनरुद्धार कार्यक्रम ( राज्य सेक्टर) एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के लक्ष्यों के अनुमोदन एवं क्रियान्वयन हेतु गवर्निंग बोर्ड एवं जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा इस योजना के अंतर्गत बीज वितरण से संबंधित किसानों को निशुल्क बीज वितरण के संबंध में जानकारी प्रदान की और उन्होंने बताया कि बाजरे की मिनी किट का विकास खंड स्तर पर वितरण किया जा रहा है तथा अन्य बीज जैसे ज्वार, कोदो,सांवा ,रागी,का बीज भी शीघ्र ही वितरित किया जाएगा।उन्होंने बीज उत्पादन पर एफपीओ को प्रशिक्षण, किसान पाठशालाएं, श्रीअन्न की रेसिपी, उत्पादन में जागरूक करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील एवं ग्राम वार डेटा तैयार करें जिसमें जो फसल जनपद में सर्वाधिक उत्पादित होती है उसके विषय में जानकारी प्राप्त की जा सके और उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहाँ भूमि जल स्तर नीचे है तथा जहां विद्युत की व्यवस्था कम रहती है तथा जहां स्वास्थ्य का स्तर निचले स्तर पर है ं ऐसे क्षेत्रों का डेटा उपलब्ध कराया जाए ताकि उसके हिसाब से फसलों का वर्गीकरण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रीअन्न उपजाने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए तथा ऐसी कार्य योजना बनाने को भी निर्देशित किया जिसमें अधिक से अधिक लोगों तक श्रीअन्न की पहुंच बनायी जा सके तथा जिलाधिकारी ने श्रीअन्न से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को लेकर भी निर्देशित किया ताकि इस पर तेजी से कार्य किया जा सके।जिलाधिकारी ने जनपद में रागी एवं लाल ज्वार को उपजाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं कृषि उप निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र, डिप्टी कलेक्ट्रेट वंदना मिश्रा तथा आनंद कटारिया एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।