बहराइच थाना जरवल रोड महोदय द्वारा थाना जरवल रोड के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई तथा लंबित विवेचनाओं के त्वरित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा शेष अभियोगो का शीघ्र अनावरण करते हुए बरामदगी/गिरफ्तारी करने के साथ, थाना क्षेत्र में घटित हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने व थाना चार पहिया/दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट , तीन सवारी ,बिना नंबर प्लेट ,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ,लाल नीली बत्ती व प्रेसर हॉर्न आदि का चालान करने हेतु निर्देशित किया गया ।
👉बैंको की नियमित रूप से चेकिंग करते हुए अपेक्षित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
👉एक्सीडेंट की घटना को e DAR एप पर मौके पर फीडिंग करने के लिए निर्देशित किया गया व IGRS की प्रार्थना पत्र को समययुक्त व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
👉थाने का आकस्मिक निरीक्षण व थाने का भ्रमण किया गया ।
👉थाने पर निर्माण हो रहे आरक्षी/महिला आरक्षी बैरक/आवास को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया
👉 महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण व मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
👉कांवण यात्रा हेतु गोंडा करनैल गंज बॉर्डर से घाघरा तक रूट व घाटों का निरीक्षण किया गया ।
👉आगामी त्योहार मुहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष व सभी उप निरीक्षकों को ताजिया दारों से बात कर जुलूस हेतु रूट निर्धारित करने व रूट का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
