हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर बांसगांव खजनी तहसील क्षेत्र के जरलही गांव में स्थित सरकारी परिषदीय स्कूल में आमी नदी के बाढ़ का पानी भर चुका है। नदी के समीप स्थित इस स्कूल में बाढ़ का पानी भरने की घटना कोई नई नहीं है। ऐसा प्रायः प्रति वर्ष नदी में आई बाढ़ और बारिश के पानी के कारण होता रहा है। निचले इलाके में स्थित यह पूर्व माध्यमिक स्कूल घुटनों से ऊपर तक पानी में डूब चुका है। सतह से लगभग 2 फुट से अधिक ऊंचाई तक पानी भर चुका है। पानी भरने के कारण स्कूल में पठन-पाठन बंद हो चुका है, बच्चों को गांव के पंचायत भवन में बुला कर पढ़ाने की जानकारी दी गई।