हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 18 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 24 जुलाई तक सारण जिला में लगभग 32 हजार नये लाभुकों का कार्ड बनाया गया है। नये कार्ड बनाने की संख्या के आधार पर 24 जुलाई को सारण जिला राज्य में चौथे स्थान पर रहा है। सभी पात्र लोगों को पीडीएस दुकान पर जाकर कार्ड बनवाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के लिये डीएम अमन समीर ने सभी गांव, पंचायत एवं शहरों में माइकिंग कराने को कहा है। इसी उद्देश्य से सभी प्रखंडों में दो-दो प्रचार वाहन 31 जुलाई 2024 तक लगातार भ्रमणशील रहकर माइकिंग के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे तथा पीडीएस दुकानों पर जाकर अपना अपना आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जकगरुक करेंगे। गुरुवार को डीएम अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।