Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों पर हुए हमले के आठ आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी



भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों ने गुरुवार को एसएसबी के जवानों पर हमला कर घायल कर दिया। एसएसबी का पेट्रोलिंग वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सहायक निरीक्षक का हाथ फ्रैक्चर हो गया। तस्कर नासपाती लदा पिकअप लेकर नेपाल की तरफ फरार हो गए। एसएसबी जवान की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद व 35 अज्ञात समेत 50 तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


महराजगंज भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों ने गुरुवार सुबह एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों पर हमला कर कईयों को घायल कर दिया। एसएसबी का पेट्रोलिंग वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सहायक निरीक्षक का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। तस्कर नाशपाती लदा पिकअप लेकर नेपाल की तरफ फरार हो गए।


आठ तस्कर गिरफ्तार किए गए


एसएसबी जवान की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद व 35 अज्ञात समेत 50 तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बीओपी झुलनीपुर के सहायक निरीक्षक मुकेश कुमार को गुरुवार रात सूचना मिली थी कि नेपाल की तरफ से भारतीय सीमा क्षेत्र में पिकअप पर चाइनीज नाशपाती की तस्करी होने वाली है।


सीमा से सटे कनमिसवा प्राथमिक विद्यालय के समीप एसएसबी जवान मयंक गुप्ता, निशार अहमद और विक्रम कुमार किल्यानिया के साथ पहुंचे थे। कुछ देर बाद नेपाल की तरफ से दो पिकअप आती हुई दिखाई पड़ीं। एसएसबी टीम ने दोनों वाहनों को रोका और उसकी जांच शुरू की तो पता चला कि उसमें नाशपाती है।


पेट्रोलिंग वाहन को भी आरोपितों ने क्षतिग्रस्त कर दिया


इसी दौरान एक पिकअप लेकर तस्कर नेपाल की तरफ भाग निकले, जबकि दूसरी कीचड़ में फंस गई। एसएसबी जवान गाड़ी को लेकर बीओपी कार्यालय ले जाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान वहां पर पिकअप चालक के साथ करीब 50 की संख्या में लोग आ धमके। तस्कर गाड़ी को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने लगे।


जवानों ने जब गाड़ी नहीं छोड़ी तो गोलबंद होकर आरोपित तस्करों ने लाठी डंडों से जवानों पर हमला कर दिया। एक आरोपित ने सहायक निरीक्षक मुकेश कुमार के सिर पर लाठी चलाई, जिसे रोकने के प्रयास में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। पेट्रोलिंग वाहन को भी आरोपितों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।


इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी जवानों पर हमले के मामले में पुलिस ने विभिन्न गांवों से आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कुल तीन टीमें गठित की गई हैं। जो फरार है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies