हम भा
रती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती महाराजगंज बस्ती के राहुल मद्देशिया अपहरण कांड में भगोड़ा घोषित पूर्व मंत्री अमरमणि की लखनऊ में दो और संपत्तियां मिलने की बात सामने आई। इन संपत्तियों की कुर्की के लिए पुलिस ने कमिश्नरेट लखनऊ के एसडीएम से पत्राचार किया है। इसका हलफनामा विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में दिया है। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम प्रमोद कुमार गिरि की अदालत राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड की सुनवाई करते हुए शनिवार को अपने आदेश में है कि भगोड़ा अमरमणि की संपत्तियों का पता लगाकर अगली सुनवाई की तिथि 20 जुलाई तक कुर्क कर उसकी आख्या कोर्ट में पेश करें। सुनवाई के दौरान बस्ती पुलिस ने विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम प्रमोद कुमार गिरि की अदालत में हलफनामा दिया है। कहा है कि अमरमणि की लखनऊ स्थिति संपत्तियों की कुर्की के लिए पत्राचार किया गया है।
पूर्व मंत्री की गोरखपुर में संपत्तियों की जानकारी कोतवाल विजय दुबे ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण सचिव को पत्र लिखकर मांगी थी। सचिव ने जानकारी नहीं दी। अलबत्ता पूर्व मंत्री के गोरखपुर स्थित हुमायुपुर में आलीशान मकान का जिक्र गुमनाम पत्र में किया गया था। हालांकि वह संपत्ति शांति देवी पत्नी राजेश कुमार चतुर्वेदी के नाम दर्ज है। छह दिसंबर वर्ष 2001 में बस्ती कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी धर्मराज गुप्त के बेटे राहुल का अपहरण हो गया था जिसे पुलिस ने तत्कालीन विधायक अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित आवास से बरामद किया था। इस मामले में पूर्व विधायक समेत नौ लोग आरोपित रहे हैं।
अग्रिम जमानत पर सुनवाई कल
कोर्ट से भगोड़ा घोषित अमरमणि के अधिवक्ता ने सम्बंधित अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर रखी है। विशेष न्यायाधीश एमपी- एमएलए/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम प्रमोद कुमार गिरि की अदालत ने अग्रिम जमानत के प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई की अगली तारीख 8 जुलाई तय कर रखी है। सोमवार को इस पर सुनवाई होगी।