Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

इमामबाड़ा स्टेट में लगे हाई मास्क का मियां साहब में किया उद्घाटन पार्षद समद गुफरान के प्रयास से इमामबाड़ा स्टेट में लगा हाई मास्क

 इमामबाड़ा स्टेट में लगे हाई मास्क का मियां साहब में किया उद्घाटन




पार्षद समद गुफरान के प्रयास से इमामबाड़ा स्टेट में लगा हाई मास्क


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


गोरखपुर इमामबाड़ा स्टेट के गद्दीनशीन अदनान फारूख अली शाह मियां साहब पिछले 300 सालों से ज्यादा के रिवायत को बरकरार रखते हुए इमामबाड़ा स्टेट में अपने पूर्वजों रिवायत के अनुसार मोहर्रम की तीसरी तारीख को इमामबाड़ा स्टेट के अंदर गश्त किया गया मियां साहब के साथ उनके साहबजादे अयान अली शाह छोटे मियां साहब भी मौजूद रहे। 


मियां साहब ने मुख्य द्वार पर पार्षद समद गुफरान की पहल पर लगाए गए हाई मास्क का उद्घाटन किया और इमामबाड़ा रोशन हो गया हाई मास्क परमानेंट यहाँ पर लगा रहेगा। मियां साहब ने नगर निगम के अधिकारियों व पार्षद के कार्यो की सराहना की। मियां साहब ने कहा कि नगर निगम द्वारा साफ सफाई के साथ आज परमानेंट हाई मास्क लगाया गया है इसके लिए हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। पार्षद समद गुफरान ने कहा कि इमामबाड़ा में मेरा बचपन कटा है और मैं यहां की स्थिति से भली भांति वाकिफ हूं आज यहां पर हाई मास्क लगवा कर कि मुझे बेहद खुशी मिल रही है और इमामबाड़ा को साफ स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त रखा जाएगा है ।

इस अवसर पर सैयद शहाब तौकीर आलम, मंजूर आलम सैयद इरशाद अहमद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies