हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 19 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में कर करेत्तर,न्यायालय राजस्व वाद ,प्रवर्तन एवं चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा विभिन्न विभागों की लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति के संबंध में जानकारी दी।स्टाम्प निबंधन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नवीन शासनादेश के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को बढ़ाया जाए। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यवाहियों पर ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी विभाग से संबंधित अभियान चलाया जा रहा है उससे संबंधित जानकारियां अधोहस्ताक्षरी के व्हाट्सएप पर भी प्रेषित की जाएं। जिलाधिकारी ने अवैध कैंटीनों पर कार्रवाई के लिए भी एक अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल एवं धार्मिक स्थल के नजदीक कोई भी शराब की दुकान ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। व्यापार कर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए ट्रैकों के पार्किंग के संबंध में एस .ओ .पी तैयार करने के लिए निर्देशित किया। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए ओटीएस योजना को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा बिल वसूली को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया ।नगर निकाय की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने टैक्स के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए एक सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया। बाट माप की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मिठाई की टॉप 10 की दुकान को चेक करने के निर्देश दिए।
आरसी को लेकर भी समीक्षा की गई व्यापार कर ,विद्युत, स्टाम्प, खनन, बैंक देय, परिवहन को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया। स्टाम्प के बड़े बकायदारों, विद्युत के बड़े बकायदारों तथा व्यापार कर के बड़े बकायदारों पर भी समीक्षा करते हुए वसूली बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अमीनो के नियमित भ्रमण रजिस्टर पर भ्रमण को अंकित करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने प्रवर्तन की समीक्षा करते हुए आबकारी से अवैध शराब , ओवर रेट आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से जीएसटी एवं आबकारी अधिकारी चेकिंग करना सुनिश्चित करें। तथा जांच के लिए दिन भी बढ़ाए जाएं। खनन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।अवैध खनन जनपद में ना हो इसको लेकर भी निर्देशित किया। श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों के लिए नवीनतम योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जहां कांवड़ यात्रा मार्ग रहे वहां पर कोई भी भारी वाहन ना चले इसको सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हो कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन की कार्यवाही पूर्ण की जाएं। बैठक में धारा 80 ,धारा 34 एवं धारा 67 ,धारा 116 तथा धारा 24 आदि के विषय में भी चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी ने 5 वर्ष से अधिक के लंबित वादों को शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। तालाब आवंटन की विज्ञप्ति निकालने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया संबंधित को निर्देशित करते हो सभी तालाबों का आवंटन हो जाए। जरूरतमंद लोगों को पट्टे प्राप्त हों कृषि भूमि आवंटन को लेकर भी चर्चा की गई मत्स्य पालन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कुम्हारी कला के पट्टों को लेकर भी चर्चा करते हुए संबंधित को निर्देशित करते हो कहा कि जिन पट्टों पर कोई कब्जा है तो उसको देख लें एक अभियान चलाकर ऐसे पट्टों को कब्जा मुक्त कराएं। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चकरोडों को भी खाली करवाया जाए। खसरा फीडिंग, अंश निर्धारण, विरासत के प्रकरण को लेकर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गुन्नौर को निर्देशित करते हो कहा कि ग्राम चौपाल लगाने के लिए गांव को चिन्हित किया जाए। मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना की लंबित प्रकरणों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया। चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत धारा 23 धारा 27 धारा 52 को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, उप जिलाधिकारी न्यायिक गुन्नौर रमेश बाबू ,डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया एवं वंदना मिश्रा तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल