हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
विद्युत विभाग के अधिकारी अपने अपने क्षेत्र की विद्युत से संबंधित पांच समस्याएं एवं उनके सुझाव करें प्रस्तुत ताकि उन पर विचार करते हुए समस्याओं का किया जा सके शीघ्र निस्तारण ......जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 11 जुलाई 2024
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अधीक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता ने विद्युत सप्लाई के पीक टाइम, बिजली घरों तथा जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। तथा घोस्ट कंज्यूमर को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लाइन लॉस को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि लाइन लॉस में सुधार किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत की समस्याओं में सुधार के लिए एक कार्य योजना तैयार करें ताकि संभल में विद्युत की व्यवस्था को सुधारा जा सके। जिलाधिकारी ने नये उपभोक्ता बढ़ाने की प्रगति तथा सबसे कम उपभोक्ता किस क्षेत्र में रहे और सबसे ज्यादा उपभोक्ता किसने बढ़ाये उसको लेकर भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया। आरसी लंबित, निवेश मित्र,झटपट पोर्टल, विद्युत सखी, मीटर शिकायत अवशेष तथा रोस्टर के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने समस्त विद्युत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की पांच विद्युत से संबंधित समस्याएं एवं उनके सुझाव अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित किए जाएं। ताकि उन समस्याओं पर विचार करते हुए उनका शीघ्र ही निस्तारण किया जा सके।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह अधीक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता संबंधित अधिशासी अभियंता, एसडीओ एवं विद्युत ए ई एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।