हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद सम्भल*- भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ‘100 Days Campaign‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जिलाधिकारी महोदय के दिशानिर्देशानुसार जनपद स्तर पर ‘मातृत्व लाभ सप्ताह‘ के अन्र्तगत आज दिनांक 11.07.2024 को विकास खण्ड बहजोई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई में उपस्थित होकर महिलाओं एवं बच्चों के हित में विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमें योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 रू0 कुल 6 चरणों में एवं स्पॉन्सरशिप योजना के अन्तर्गत संकटग्रस्त बच्चों को 4000 रू0 प्रतिमाह धनराशि, निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन योजना, वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समाज में बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचाव व उसके सम्बन्ध में खुलकर बात रखने के बारे में जानकारी प्रदान की एवं उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। वर्तमान में बालको के सर्वोत्तम विकास हेतु माता-पिता की भूमिका के बारे में चर्चा की गई व सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 102, 108 एवं 1076 आदि की जानकारी प्रदान की गई। दहेज प्रथा/बाल विवाह जैसी समाज में फैली कुप्रथाओं पर अंकुश लगाए जानेे, बालश्रम तथा बाल भिक्षावृत्ति रोकने, नशा मुक्त समाज बनाने के लिए उपस्थित सभी को जागरूक किया गया। इसी के साथ मिशन वात्सल्य योजना के अन्र्तगत ब्लाॅक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लाॅक जुनावई में सम्पन्न हुयी, जिसमें समिति के सचिव/खण्ड विकास अधिकारी जुनावई श्री अखिलेश कुमार द्वारा ग्राम स्तर पर ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एंव संरक्षण समिति के गठन एंव उनकी बैठकें नियमित रूप से कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए बताया कि ग्राम में किसी भी प्रकार के संकटग्रस्त बालकों का कल्याण एवं संरक्षण सुनिश्चित किया जाए तथा उन्हंे समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनका समुचित विकास किया जाए। मिशन वात्सल्य योजना के अन्र्तगत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए पात्र बालकों को योजना से जोड़ने हेतु बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, जुनावई श्री अखिलेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी जुनावई डाॅ नरेश यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष पटेल, मिशन वात्सल्य से संरक्षण अधिकारी श्री तेजपाल सिंह, मनोवैज्ञानिक सामाजिक परामर्शदाता आरती त्रिवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री खेमपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती क्रान्ति एवं विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकायें आदि उपस्थित रहे।
*(चन्द्रभूषण)
*जिला प्रोबेशन अधिकारी
जनपद सम्भल।