Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना को0 उतरौला अन्तर्गत हुई चोरी का सफल अनावरण,माल बरामदगी के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार



हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


बलरामपुर थाना उतरौला पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला श्री संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.07.2024 को थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2024 धारा 305(ए)/331(2) बी0एन0एस0 से संबंधित प्रकरण का अनावरण करने हेतु गठित टीम द्वारा खास सूचना पर अज्ञात चोरो की पहचान कर भड़वाजोत नहर पुलिया के पास रामपुर बगनहा जाने वाले मार्ग से मोटर साइकिल सवार जाते हुए तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के माल की बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया   


बरामदगी का विवरणः- 

 1.एक अदद हार पीला धातु, 2.एक अदद अंगूठी पीला धातु, 3.एक अदद चेन पीला धातु, 4.एक जोड़ी कान का टप्स पीला धातु 5. 03 अदद मोबाइल 6. 03 अदद घड़ी सिल्वर कलर 7. 03 अदद चिट बन्दी के जामा तलाशी के रूपये क्रमशः अभियुक्त रसीद से 700/, अभियुक्त इमरान से 400/ व साहिल उर्फ नजीर से 500/ रूपये व 8.घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बजाज पल्सर नं0 GJ06HQ5509

अभियुक्त का विवरण

1. रसीद पुत्र मो0अयूब खान नि0 मकान नं0 13 फातिमाबाई चाल गुलशन नगर जोगेश्वरी बेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र 

2. इमरान पुत्र अमजद  नि0 ग्राम भैरमपुर बङहरा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर । 

3. साहिल उर्फ नजीर पुत्र सिराजुल्ला चौधरी निवासी ग्राम गंगवा छपिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर हाल मुकाम नि0 रुम नं0 613 जोगेश्वरी बेस्ट बहरामबाग गुलशनगर थाना ओशीवारा बेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र ।


 गिरफ्तार कर्ता टीम-


   1.उ0नि0 श्री सुरेश सिंह

2. उ0नि0 श्री किसलय मिश्र ।

   3.का0 अरविन्द कुमार यादव ।

   4.का0 आशीष विश्वकर्मा ।

   5.का0 रमेश निषाद ।

   6.का0 विशाल द्विवेदी । 

   7.का0 नरेन्द्र कुमार ।

   8.का0 अंशू कुशवाहा । 

   9.का0 दान श्रीवास्तव ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies