हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना रामगढ़ताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल के नेतृत्व में उ0नि0 शशि किरण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 389//2024 धारा 323,504,506,452,352,427,307 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामदवन पुत्र स्व0 लालचन्द्र निवासी महुईसुघरपुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि थाना रामगढ़ताल क्षेत्रान्तर्गत महुईसुघरपुर में वादी मुकदमा का गोदाम व जमीन है, जिस पर वादी मुकदमा द्वारा एक गार्ड को नियुक्त किया था । दिनांक 24.06.2024 को गार्ड उपरोक्त गोदाम के बगल में स्थित एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया तो वहाँ पर मौजुद अभियुक्तगण 1.रामदवन पुत्र स्व0 लालचन 2.कौशल्या देवी पत्नी रामदवन 3.रणविजय पुत्र रामदवन 4.विष्णु पुत्र रामदवन निवासीगण महुईसुघरपुर द्वारा गार्ड के साथ वाद विवाद करते हुए जान से मारने की नीयत से हाथ में लाठी, डंडा व लोहे की राड से मारकर घायल कर देना, गोदाम में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर देना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 शशि किरण सिंह चौकी प्रभारी आजाद नगर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2. प्रशिक्षु उ0नि0 अशोक शर्मा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. प्र0म0उ0नि0 आरती यादव थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4. का0 सोनू सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
5. का0 सचिन कुमार थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर