हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना खोराबार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स०पु०अ०/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव खोराबार के नेतृत्व में उ0नि0 रवि प्रकाश कुँवर मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-495/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/103 भा0न्या०सं० से संबंधित अभियुक्तगण ।. भोलू यादव उर्फ गामा यादव पुत्र नंदू यादव निवासी गायघाट थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर व 2. अविनाश उर्फ मटेलू पुत्र दीपचन्द निवासी नदुआ स्कूल टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि वादी मुकदमा के छोटे भाई नकुल को दिनांक 25.08.24 को शाम के समय 07.30 बजे अविनाश सिंह उर्फ मटेलू उपरोक्त चाय पीने के बहाने घर के बाहर ले गये तथा घर से थोड़ी दूर पहुंचने पर सड़क के पास चाय की दुकान के सामने पूर्व से ही अविनाश सिंह के अन्य साथी पहले से मौजूद थें उपरोक्त सभी लोग नकुल को गाली गुफ्ता देते हुये जमीन पर पटक कर मारने-पीटने लगे तथा मौके पर किशन साहनी ने चाकू निकाल कर नकुल के पेट में चाकू मार दिया। शोर सुनकर वादी मुकदमा व अन्य लोग मौके पर पहुँचे तो सभी अभियुक्तगण नकुल को गाली गुफ्ता व जान मारने की धमकी देते हुए उसके पेट में ही चाकू लगा छोड़कर मौके से भाग गये। चाकू के हमले से मौके पर ही नकुल उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०- 495/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/103 भा0न्या०सं० पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी की टीम -
1. थानाध्यक्ष उ0नि0 नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर
2. वरि0उ0नि0 लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 रवि प्रकाश कुँवर, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर
4. का0 संजय यादव, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर
5. का0 राघवेन्द्र दुबे, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर