हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 28 अगस्त 2024*
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रातः 05 बजे तथा डयूटी खत्म होने के समय प्रत्येक सफाई कर्मी की परेड़ करायी जाए। तथा उसको फोटोग्राफी तथा वीडियो ग्राफी भी करायी जाए। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जहां लगे हुए हैं उनको क्रियाशील करने के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक निकाय के एस्टीमेट के रेट में विभिन्नता ना आये यह भी सुनिश्चित किया जाए। सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायत कार्यालयों में सोलर सिस्टम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका की बैठकों में श्री अन्न का प्रयोग किया जाए। तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में शक्ति रसोई की भी व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाते हुए निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। तथा प्रत्येक नगरपालिका एवं नगर पंचायत में रोटी बैंक की भी स्थापना की जाए । समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी वॉकी टॉकी का प्रयोग करें। पुस्तकालय, वृक्षारोपण, वाटर कूलर, आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, डिप्टी कलेक्टर कार्यालय सम्भल।