हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के क्रम में मा0 न्यायालय ADJ-8/NDPS ACT गोरखपुर द्वारा अ0सं0 38/2022 अन्तर्गत धारा 8/20/60 NDPS ACT थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्तगण 1. निजामुद्दीन पुत्र बहार हुसैन नि0 मथुरापुर बृजपुरी थाना पटवई जनपद रामपुर 2. रबिवार पुत्र मुन्नन नि0 मिलक नौशाना शेखपुर थाना मेनाठेर जनपद मुरादाबाद 3. मिट्टी सवर पुत्र असिल सब्बाराव नि0 28 गुण्डिया थाना अण्डवा गजपति उड़ीसा को अपराध का दोषी पाये जाने पर अभियुक्तगण को 10 - 10 वर्ष कारावास व प्रत्येक को 100000 -100000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । *उक्त सजा को दिलाने हेतु ADGC श्री राजू प्रसाद गुप्ता, विवेचक उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव व मॉनीटरिंग सेल का अमूल्य योगदान रहा ।