Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सराहनीय कार्य दिनाँक 29-08-2024 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।






थाना सिरसागंज पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों शरीफ व गौरव को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार ।


👉 अभियुक्त शरीफ थाना सिरसागंज का हिस्ट्री शीटर एवं टॉप-10 अभियुक्त है ।


👉 अभियुक्त शरीफ के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग है पंजीकृत...


👉 अभियुक्त गौरव जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है ।


👉 अभियुक्त गौरव के विरुद्ध भी विभिन्न जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग  पंजीकृत है ।


👉 अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 01 अदद मोटरसाइकिल (काली पल्सर ) एवं लूट किये हुए 21, 500 रुपये बरामद ।


             वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में शातिर अपराधियों / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29-08-2024 को सिरसागंज पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की टीम द्वारा कठफोरी चौकी से नंगला खंगर जाने वाले रोड़ पर चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह तेजी से मोटर साइकिल वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगे जिससे हड़बडाहट में उनकी मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख उक्त संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्तों को गोली लग गयी जिन्हें पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोटरसाइकिल(काली पल्सर) एवं लूट किये गये 21,500 रुपये बरामद हुए है ।

 घायल अभियुक्तों की पहचान 1.शरीफ पुत्र शौकीन निवासी ग्राम नगला खुशहाली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद व 2.गौरव कुमार पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम सलूक नगर थाना बरनाहल जनद मैनपुरी के रुप में हुई है । दोनों अभियुक्त कस्बा सिरसागंज में दिनाँक 04/08/2024 को व्यापारी राकेश जैन के साथ लूट कारित करने में वांछित अभियुक्त हैं । घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा  में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । 


नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–

1.शरीफ पुत्र शौकीन निवासी ग्राम नगला खुशहाली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

2.गौरव कुमार पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम सलूकनगर थाना बरनाहल जनद मैनपुरी ।


बरामदगी का विवरण –

1. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।2.  04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।

3.  02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।

4.  01 अदद मोटरसाइकिल (काली पल्सर )

5.  कस्बा सिरसागंज में दिनांक 04-08-2024 को व्यापारी राकेश जैन के साथ की गयी लूट के 21,500 रुपये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies