ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त विभिन्न भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया प्रस्तुतीकरण
बहराइच दिनांक 26.08.2024 को जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन, बहराइच में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों सहित आम जनमानस का बड़ा जनसमूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के पूजन एवं आरती से हुआ, जिसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों, एनजीओ एराउज्ड ब्रेन सेंटर के दिव्यांग बच्चों, मेट्रो डांस अकादमी, पुलिसकर्मियों, उनके परिवार एवं अन्य लोगों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परम्परागत रूप से जन्माष्टमी एक त्यौहार है जिसे पुलिस बहुत उत्साह से मनाती है । जगह-जगह प्रदेश के सभी पुलिस लाइन्स में जन्माष्टमी के पर्व हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । पुलिस लाइन्स, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं इस पर्व को सहर्ष मनाने के लिए उपस्थित होते हैं । महोदय ने कहा कि पुलिस की नौकरी में ऐसे पर्व को मनाने के बहुत कम अवसर प्राप्त होते हैं फिरभी इस बात का पूरा प्रयास किया जाता है कि इस एक दिन कोई कमी शेष न रह सके और पर्व को पूरे उत्साह, हर्ष के साथ मनाया जा सके । इस प्रकार के आयोजन न केवल हमारे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि पुलिस और जनता के बीच के सम्बन्धों को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बल न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में तत्पर है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भागीदारी करता है। इसके अतिरिक्त ही, जनपद के समस्त थानों पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व विधिवत रूप व हर्षोउल्लास से मनाया गया । जनपद के प्रत्येक थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किए गये और स्थानीय जन समुदाय के साथ मिलकर इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। प्रत्येक थाने में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष पूजा, भजन-कीर्तन, और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण और उल्लासमय वातावरण में संपन्न हुआ। पुलिस बल ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखी गयी, जिससे कि जनपदवासी इस पर्व को सुरक्षित और सुखद तरीके से मना सकें ।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधिकारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे ।