हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड बनियाखेड़ा के कम्पोजिट विद्यालय नेहटा का किया गया निरीक्षण*
विद्यालय में साफ सफाई एवं कार्यों की गुणवत्ता को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
सम्भल ( बहजोई) 03 अगस्त 2024
आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखण्ड बनियाखेड़ा के कम्पोजिट विद्यालय नेहटा का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था एवं शौचालय की साफ़ सफाई खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की और भवन निर्माण के लिए कितनी धनराशि आयी उसकी जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों की अध्यापकों द्वारा जांची गयीं कॉपियों को भी चैक किया।
विद्यालय के सामने बने तालाब का पानी बरसात में विद्यालय में आ जाने के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल निकास की व्यवस्था की जाए तथा विद्यालय की चारदीवारी को भी ऊंचा किया जाए ।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रधान के कार्यकाल में कितनी धनराशि शासन से प्राप्त हुयी तथा किस- किस मद पर खर्च हुयी उसका विवरण अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित किया जाए।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।