हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आईटीएम,गीडा, गोरखपुर मे इंजीनियरिंग, फार्मेसी, डिप्लोमा एवं प्रबंधन के छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया गया। इस योजना की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नवीन तकनीकी से जोड़ना हैं जिससे वो तकनीकी का उचित प्रयोग करके देश और समाज के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सके।
संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित कर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दिये और शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीन एकेडेमिक डॉ आर पी सिंह, डीन फार्मेसी निधि गुप्ता, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ आशुतोष पाण्डेय,आशुतोष राव, दीप्ति ओझा, विनीत राय डॉ आशुतोष पाण्डेय, श्वेता सिंह, धीरज कुमार, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी, शैलेश पटेल,अनुराग श्रीवास्तव, सहित संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।