हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गुलरिहा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय जनपद गोरखपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोरखनाथ के पर्यवेक्षण व मार्गदेशन से दिनांक 02.08.2024 को व प्र0नि0 शशिभूषण राय मय उ0नि0 राजेश पाण्डेय मय हमराह का0 मिथिलेश कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 718/2024 धारा 126(2),74 बीएनएस व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र बैरागी यादव निवासी भैरवा टोला पिपरहवा थाना गुलरिहा जनपद गोंरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष को थाना गेट से समय करीब 14.05 बजे, गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय गोरखपुर भेजा जा रहा है ।
बताते चलें कि दिनांक 02.08.2024 को वादी मुकदमा मुनीब पुत्र राम नवल ग्राम भैरवा टोला पिपरहवा थाना गुलरिया जिला गोरखपुर मो0 8400615845 अपनी बच्ची पीड़िता सुधा उम्र 13 वर्ष 6 महीना को साथ लेकर आये तथा एक प्रार्थना पत्र दिये कि वादी की लड़की सुधा को दिनांक 01.08.2024 को गाँव का ही लड़की प्रदीप यादव पुत्र बैरागी यादव निवासी भैरवा टोला पिपरहवा थाना गुलरिहा जनपद गोंरखपुर द्वारा बच्ची के स्कूल जाते समय रास्ते मे रोककर उसके साथ छेड़खानी किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 718/2024 धारा 126(2),74 बीएनएस व 16/17 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया । उक्त के सम्बन्ध उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय मय हमराहियान के त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को थाना गेट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जब मैने सुधा व उनके पिता का थाना पर आते हुए देखा तो पता करने के लिए थाना पर आया था जहाँ से उ0नि0 द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम
1 प्र0नि0 शशिभूषण राय थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।
3 का0 मिथिलेश कुमार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।