ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती श्रावण शिवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 31.07.2024 को रात्रि के 10.00 बजे से दिनांक 03.08.2024 को प्रातः तक श्रावण मास के दृष्टिगत कावड़ यात्रा मार्ग फुटहिया से होते हुए अमहट, एसपी आवास , प्रेक्षागृह ,रामचंद्र शुक्ल तिराहा, कंपनी बाग, के. डी .सी ,चेतक तिराहा ,सोनू पार से डारीडीहा इस रोड पर सभी प्रकार के बड़े व छोटे वाहन (मोटरसाइकिल आदि )भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे ।