ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस आज दिनांक 28.08.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में नोडल अधिकारी, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ / पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद गोरखपुर की अध्यक्षता में यातायात कार्यालय, गोरखपुर पर व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जनपद के व्यापारी प्रतिनिधि / व्यापारी बन्धुओं द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया, जिसके निराकरण के लिये सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
1.साईबर फ्रॉड से बचाव हेतु वर्कशॉप का आयोजन कराया जायेगा।
2.व्यापारियों की सम्पूर्ण सुरक्षा जनपद पुलिस का दायित्व है। व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
3.व्यपारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस गश्त एवं पिकेट बढ़ायी जायेगी।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में आये व्यापारी बन्धुओं द्वारा यातायात संचालन के सम्बन्ध में शिकायत / सुझाव दिये गये। उक्त बैठक में प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय, श्री संजय सिघानिया अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स, श्री प्रकाश नरायण पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल युवा उद्योग मण्डल, श्री गौरीशंकर, जितेन्द्र शुक्ला, अभिषेक शाही व अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित रहें।