नाबालिग लड़की के साथ घर मे घुसकर छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गुलरिहा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय जनपद गोरखपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोरखनाथ के पर्यवेक्षण व मार्गदेशन से दिनांक 03.08.2024 को व प्र0नि0 शशिभूषण राय मय उ0नि0 छितेश्वर मय हमराह का0 पियूष पटेल के द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के हुक्म तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 692/2024 धारा 74,351(3),352 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(2)5ए एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय पुत्र श्रीकान्त निवासी ग्राम जंगल डुमरी नं0 2 टोला रूसापुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को जंगल डुमरी नं0 2 टोला रजापुर मोड़ से मुखबिर की सूचना पर समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय गोरखपुर भेजा जा रहा है
बताते चलें कि दिनांक 28.07.2024 को आवेदिका शीला देवी पत्नि स्व कन्हैया बेलदार नि0ग्राम जंगल डुमरी न02 टोला रुषापुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र बावत आवेदिकी की पुत्री निशा उम्र 14 वर्ष को गाँव के अजय राजभर पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम व पोस्ट-जंगल डुमरी नं0-2, टोला-रूषापुर, थाना-गुलरिहा, जनपद-गोरखपुर द्वारा दिनांक 17.07.2024 को शाम के 07.00 बजे घर पर अकेला पाकर घर मे घुसकर उसके साथ छेड़खानी करना व उक्त अभियुक्त द्वारा आवेदिका की लड़की को जाति सूचक शब्दो से गाली गुप्ता देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आवेदिका के तहरीर पर मु0अ0सं0 692/2024 धारा 74,351(3),352 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(2)5ए एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया । आज दिनांक को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजय पुत्र श्रीकान्त उपरोक्त को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के हुक्म तहरीरी पर थाना स्थानीय पर नियुक्त उ0नि0 छितेश्वर मय हमराह का0 पियूष पटेल द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम
1 प्र0नि0 शशिभूषण राय थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 छितेश्वर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।
3 का0 पियूष पटेल थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।