हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)31 जुलाई 2024*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया के द्वारा संभल नगर पालिका के वार्डों एवं नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी सर्वप्रथम नगर पालिका के प्रांगण पहुंचे उसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा छंगामल की कोठी के पास तक एवं वार्ड नंबर 18 की साफ सफाई की व्यवस्था आदि का जायजा लिया तथा कुछ स्थानों पर साफ सफाई ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की एवं साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। संबंधित विभाग को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले 06 लोगों पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली संस्था श्री बालाजी स्टील एंड बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की जांच के लिए एक समिति का गठन करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा सभी पत्रावलियों को चैक किया तथा पत्रावलियों में खामियां पायी जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारियों को सूची के अनुसार बुलाया जिसमें उपस्थित सफाई कर्मचारियों की सूची के अनुसार नामों में भिन्नता पायी गयी।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने जांच समिति को जांच करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, तहसीलदार संभल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।