!!बिग ब्रेकिंग न्यूज़!!
सुल्तानपुर:-कूड़ेभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंन्दापुर मे लगी डा.अम्बेडकर प्रतिमा पर अराजकतत्व ने सर पर गोबर लीप दिया,खबर गांव में आग की तरह फैल गई,गांव सैकड़ो की संख्या में लोग प्रतिमा के सामने इकट्ठा हो गए,डॉ अंबेडकर प्रतिमा पर गोबर लिपने की खबर कूड़ेभार थाना तक पहुंची तो तत्काल थाना अध्यक्ष समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दी गयी है,आपको बता दें इससे पहले भी अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दी गई थी |
खबर है कूरेभार थाना क्षेत्र सराय गोकुल ग्राम सभा चंदापुर गांव से जहां कुछ लोग भारत रत्न सम्मानित डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर आज दिनांक 1/8/ 2024 को दोबारा फिर से संविधान विरोधी देश विरोधी और मनुवादियों के लोग बाबा साहेब की प्रतिमा के ऊपर गोबर लगाने का बहुत ही निंदनीय कार्य किए है शासन प्रशासन से अनुरोध करता हूं पूरे प्रकरण का निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलना न्याय संगत है बड़ी से बड़ी अदालत में और बड़े से बड़े ऑफिस में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाकर सम्मान बढ़ाया जाता है तो क्या या सिर्फ खाली दिखावा के लिए है ललित यादव सवाल करता है अगर हिंदुस्तान के अधिकारियों के दिल अंदर जरा सी भी मर्यादा हो तो सीबीआई जांच लगाकर पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाए