उत्तराखंड ब्रेकिंग....
केदारनाथ पैदल मार्ग पर फटा बादल, 150 से 200 तीर्थ यात्री मौके पर फंसे. पैदल मार्ग का 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त
सोनप्रयाग नदी में अचानक जलस्तर बढ़ा, मंदाकिनी नदी के ख़तरे के निशान से ऊपर
केदारनाथ में कई घंटे से हो रही बारिश और लिंचोली व महाबली के पास पत्थर गिरने से मंदाकिनी नदी झील जैसी दिखने लगी। गौरीकुंड में गर्म कुंड बह गया, पैदल मार्ग पर बोल्डर आ गये। गौरीकुंड और सोनप्रयाग में लोग डरकर चिल्लाते हुए इधर उधर भागने लगे और व्हाट्सएप पर अपने ऑडियो भेजने लगे।
DM रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार के आदेश पर यात्रा रोक दी गई और यात्रियों को हैलीपैड व अन्य स्थानों पर सुरक्षित ले जाता गया। SDRF के जवानों ने मंदाकिनी नदी किनारे मोर्चा सम्भाला और लोगो को हटाया। सोनप्रयाग का अस्पताल ख़ाली कर लोगो को त्रिजुगिनारायण रोड की तरफ़ ले जाया गया। बड़ी मुश्किल रात है। महाकाल रक्षा करे।