हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 28 अगस्त 2024*
आज विकासखंड सभागार बनियाखेड़ा में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत कक्षा एक एवं कक्षा दो के शिक्षकों के साथ दो चरणों में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षा विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक में विकासखंड बनियाखेडा को निपुण भारत अभियान के अंतर्गत निपुण विकासखंडकैसे बनाएं उसको लेकर विचार विमर्श किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी में बैठक कहा कि बच्चों को क, ख, ग, घ पद्धति पर शिक्षा प्रदान की जाए।
क से कहानी,ख से खेल पद्धति,ग से गीत तथा घ से घर जैसा वातावरण बच्चों को दिया जाए। अ से अनुकरण तथा आ से आदर्श एवं इ से इष्ट इच्छा तथा ई से ईर्ष्या रहित होकर कार्य करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखंड बनियाखेडा को 31 अक्टूबर तक निपुण ब्लॉक बनाना है। विद्यालय में नमस्ते एवं जय हिंद का प्रयोग अभिवादन के रुप में किया जाए।
विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जींस एवं टी शर्ट का प्रयोग ना करें एवं शालीन वेषभूषा में आएं। विद्यालय में प्लास्टिक का प्रयोग ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक विद्यालय में 19 पैरामीटर संतृप्त हों। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को संदर्शिका प्रशिक्षण का प्रयोग करते हुए एवं उसके अनुसार ही पढ़ाया जाए और उन्होंने कहा कि पहले जो 6 कालांश होंगे उसमें सबसे पहले तीन भाषा के कालांश एवं बाद में तीन गणित के कालांश लगाए जाएं।एवं अंतिम दो कालांश अध्यापकों द्वारा निर्धारित किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि अध्यापकों द्वारा बच्चों को विद्यालय के आसपास के परिवेश से परिचय कराया जाए विद्यालय में पोषण वाटिका के अंतर्गत सहजन, गिलोय आदि को भी लगाया जाए।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में सफाईकर्मियों द्वारा साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय में मोबाइल का प्रयोग ना किया जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए।
बाला पेंटिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने काम ही आराम है, कर्म ही पूजा है, कर्मचारी नहीं कर्मयोगी बनें, करने से होता है, कम से ही नाम होगा आदि वाक्य पर अमल करने के लिए भी कहा।
समस्त अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि समर्थ एप के माध्यम से दिव्यांगजन बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि 11पंजिकाओं जो ऑनलाइन भरी जाएंगीं उनको पूर्ण रूप से भरा जाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक गण स्कूल समय उपरांत प्रतिदिन कम से कम दो अभिभावकों से मुलाकात करें तथा बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त अध्यापक अपना अपना कार्य करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए और निपुण भारत अभियान के अंतर्गत विकासखंड बनियाखेडा को निपुण बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
ब्लॉक प्रमुख बनियाखेडा सुगंधा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत बच्चों को निपुण बनाने का कार्य चल रहा है नैतिकता एवं ईमानदारी के साथ बच्चों के भविष्य को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। अभिभावकों के साथ समन्वय बनाते हुए बालिकाओं को विद्यालय भेजने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाए।
इस अवसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा,ब्लॉक प्रमुख बनियाखेडा सुगंधा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।