हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना सोनहा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धवाय (दयालडीह) में पति के शराब पीकर मार-पीट करने से तंग महिला द्वारा पति को सबक सिखाने हेतु मायके से बुलाए गए कुछ लोगों द्वारा समझाने-बुझाने के दौरान मारने-पीटने से व्यक्ति (महिला का पति) कि हुई मृत्यु के संबंध में थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/2024 धारा 191(2), 103(2), 3 बी0एन0एस0 से संबंधित वांछित अभियुक्तों/ अभियुक्ताओं को मुखबीर ख़ास की सूचना पर जोगिया चौराहा के पास से दिनांक-01.09.2024 को समय करीब 12:35 बजे गिरफ्तार कर संबंधित अभियुक्तों/ अभियुक्ताओं को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र कुमार मिश्रा जनपद बस्ती |
2- हे0का0 कृष्णानंद तिवारी, हे0का0 सुरेन्द्र यादव, का0 अजय कुमार, म0का0 सनमत कुमारी थाना सोनहा जनपद बस्ती |