हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 08 सितम्बर 2024*
07 सितम्बर की शाम को विकासखंड बहजोई के ग्राम श्योराजपुर की मढैया में जंगली जानवर द्वारा 4 ग्रामीणों को घायल करने की घटना को लेकर आज प्रातः जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत तथा प्रभागीय वन अधिकारी सूरज द्वारा संयुक्त रूप में घटना स्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के अधिकारियों के साथ जूम मीटिंग की गयी।जिलाधिकारी ने प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 लोगों की एक टीम बनाकर जनपद में नजर बनाये रखें आगे कोई ऐसी घटना ना घटे यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरन्नुम रजा से घायलों को एंटी रेबीज़ इंजेक्शन लगाये जाने के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना अगर संज्ञान में आए तो शीघ्र ही एंटी रेबीज़ लगाया जाए। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि बैकअप प्लान तैयार रखें। नगरीय क्षेत्र में घूमने वाले कुत्तों को लेकर भी अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ नजर बनाये रखें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में एंटी रेबीज़ सीरम की भी पर्याप्त व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित किया जाए।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।