ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
बहराइच थाना कोतवाली आज दिनांक 07.09.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण और शिक्षाप्रद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेठ जयपुरिया स्कूल, बहराइच के छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत बच्चों को पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं तथा थाना कोतवाली देहात का दौरा कर पुलिस के कार्य एवम् उसकी प्रणाली के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन स्थित प्रशासनिक भवन, सभागार, शस्त्रागार, डायल 112, वायरलेस शाखा आदि कार्यालयों के दौरे से हुई । बच्चों को प्रशासनिक भवन में विभिन्न विभागों के संचालन के बारे में बताया गया जिसके बाद शस्त्रागार भ्रमण के दौरान बच्चों को पुलिस द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शित किये गये व उनके बारे में जानकारी दी गयी । साथ ही विभिन्न विषम परिस्थितियों में उनके उपयोग के तरीकों को समझाया गया । आर्मरर द्वारा छात्र-छात्राओं को शस्त्रागार/फायरिंग के समय के अनुशासन एवं कायदे के बारे में भी बताया गया, शस्त्रों की प्रदर्शनी बच्चों के लिये उत्सुकता का विषय रही । बच्चों ने रेडियो शाखा में भ्रमण के दौरान जनपद में संचार व्यवस्था हेतु उपयुक्त विभिन्न रेडियो उपकरणों के बारे में जानने के पश्चात् छात्रों द्वारा यातायात कार्यालय का भ्रमण किया गया जहाँ बच्चों ने यातायात संचालन में उपयोग होने वाले विभिन्न आधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्हे बताया गया कि किस प्रकार से जिले में यातायात व्यवस्था का संचालन किया जाता है, सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों को विस्तार पूर्वक इशारों एवं फ्लैक्स के माध्यम से समझाते हुए रोड पर हेलमेट की उपयोगिता आदि के महत्व के बारे में बताया गया । तत्पश्चात् बच्चों को सभागार ले जाया गया जहाँ पर उन्हें पुलिस के विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के बारे में जानकारी दी गई, बताया कि सभागार में पुलिस की विभिन्न बैठकों और सामुदायिक मामलों पर चर्चा की जाती है ।
कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चों को थाना कोतवाली देहात का दौरा कराया गया। थाना प्रभारी श्री बृजेन्द्र कुमार मिश्रा तथा अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों को थाने की कार्यवाही, अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। भ्रमण के दौरान बच्चे कार्यालय से लेकर मालखाना, लॉकअप, सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना प्रभारी कक्ष को देखा और हथियार, वायरलेस सिस्टम, पुलिस सुरक्षा कवच देखने सहित अन्य जानकारी हासिल की और पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके दैनिक कार्यों एवं कर्तव्यों को वास्तविक समय में देखा और समझा। मौके पर प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह, आर्मरर सहित स्कूल प्रबन्धन, शिक्षक, शिक्षिकाएं व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।