हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 4 सितम्बर 2024*
जिसका सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया, माननीय माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती गुलाब देवी जी के प्रतिनिधि श्री रामपाल सिहं जी तथा मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरन्नुम रजा, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, उप जिलाधिकारी सम्भल विनय कुमार मिश्र ,जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस महेश कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा तथा जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग तथा सीडीपीओ रचना यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण का सजीव प्रसारण देखा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं माननीय मंत्री जी के प्रतिनिधि श्री रामपाल सिंह जी द्वारा बटन दबाकर जनपद के 5 आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया तथा पोषण के पांच सूत्र तथा पोषण की पांच थीम का अवलोकन किया तथा गर्भवती धात्रियों की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्न प्राशन कराया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा इस अभियान को सफल बनाने के लिए अंतर विभागीय समन्वय स्थापित किया जाए।प्रत्येक अधिकारी राष्ट्रीय पोषण अभियान को देंखें इसको जन आंदोलन के रूप में मनाया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को भी अभियान से ज्यादा से ज्यादा जोडा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग से संबंधित शासनादेश को बैठकों में पढा जाए। उन्होंने कहा कि आईसीडीएस विभाग जीवन चक्र की चार अवस्थाओं पर कार्य करता है। जिलाधिकारी ने पोषण माह की थीम एनीमिया ( टेस्ट, ट्रीट, टोक), वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में जनपद को प्रथम स्थान पर लाने के लिए कड़ी मेहनत करें अधिकारी। जिलाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि कम से कम 10 सक्सेस स्टोरी तैयार की जाएं।
जिलाधिकारी ने ऐसे तीन बच्चों के अभिभावकों को जिनके बच्चे जून माह में सैम थे तथा सैम की श्रेणी से बाहर लाने में उनके सकारात्मक प्रयास के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा दो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शाला पूर्व शिक्षा, बच्चों के प्रबंधन, वीएचएसएनडी सत्र में योगदान देने तथा गृह भ्रमण के लिए प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।