हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती आज दिनांक 10.09.2024 को नोडल प्रभारी डायल 112/क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी द्वारा प्रभारी डायल 112 के साथ सभी पीआरवी के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ गूगल मीट किया गया। गूगल मीट के दौरान सभी कर्मचारीयों को अपना-अपना रिस्पांस टाइम सुधारने घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने सूचनाओं पर सही प्रतिक्रिया करने व उच्च अधिकारियों को सूचना से तत्काल अवगत कराने, मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित करने, घटना से साक्ष्य संकलन में मदद करने और जो भी सम्बंधित पक्ष है घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने जो भी कॉलर/पीड़ित है उससे अनिवार्य रूप से मौके पर ही मिलकर वार्ता करने उसका पक्ष जानने चोटील या घायल कोई है तो उसे तत्काल चिकित्सा सहायता हेतु अस्पताल पहुंचाने रात्रि में महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने आदि के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।