हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना वाल्टरगंज आज दिनांक 10.09.2024 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येंद्र भुषण तिवारी व प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज श्री दिनेश चंद्र चौधरी द्वारा आगामी त्यौहारो गणेश चतुर्दशी तथा बरावफात को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के उपस्थित सम्भ्रांत व्यक्तियों/जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजक गण के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई तथा सभी से आगामी त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उनके विचारों और सुझावों को सुना गया तथा शासन व उच्चाधिकारी गण से प्राप्त निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए पालन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा त्यौहारों के मध्य आने वाली समस्याओं के संबंध में पूछा गया तो कोई भी त्यौहार संबंधित समस्या प्रकाश में नहीं आयाl सभी से त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने मे सहयोग की अपेक्षा किया गया, उक्त अवसर पर थाने के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।