हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
मैं यह प्रतिज्ञा लेता हूँ /लेती हूँ कि मैं लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूंगा/करूंगी, जिससे ये सुनिश्चित हो कि लडकियां जन्म लें, उन्हें प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले।
मैं यह भी संकल्प लेता हूं/लेती हूं कि मैं आमजनमानस के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश का प्रचार-प्रसार करूंगा/करूंगी।
साथ ही यह भी कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से समाज में बेटी और बेटे के मध्य अन्तर करने की मानसिकता का अन्त किया जा रहा है। आज के समय में बेटी भी बेटों के समान ही प्रगति एवं विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति कर रही हैं।
हस्ताक्षर अभियान में ज्ञान सिंह, परियोजना निदेशक, राम आशीष, जिला विकास अधिकारी, चन्द्रभूषण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, वर्षा गर्ग, अधिशासी अभियंता, अरुण त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि, महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, चेतेंद्रपाल सिंह, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, रत्नेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी,
चर्चित चौधरी, सहायक अभियंता, जल निगम, मनु तेवतिया, डीईआईसी प्रबन्धक, अमित विश्नोई, एलडीएम एकांशु वशिष्ठ, संरक्षण अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(चन्द्रभूषण)
जिला प्रोबेशन अधिकारी
जनपद सम्भल।