हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सीएम डैशबोर्ड दर्पण पोर्टल पर ओडीओपी वित्त पोषण में जनपद ने प्रदेश में पाया प्रथम स्थान
कानून व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में प्रदेश में पाया द्वितीय स्थान
सम्भल ( बहजोई) 12 सितम्बर 2024
जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया के कुशल निर्देशन में जनपद के विभागों की प्रगति में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड दर्पण पोर्टल पर अगस्त माह की रैकिंग में हुआ सुधार। उद्योग विभाग के ओडीओपी वित्त पोषण में जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि जुलाई माह में 33 वां स्थान था। पुलिस विभाग के अन्तर्गत कानून व्यवस्था में जनपद का प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि जुलाई में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।महिला एवं बाल विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जनपद ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जबकि गत माह 18 वां स्थान था । समाज कल्याण विभाग के वृद्धावस्था पेंशन में प्रदेश में तृतीय तथा समाज कल्याण के ही राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में प्रदेश में पांचवा स्थान रहा जबकि जुलाई में 55 वां स्थान था तथा पशुपालन विभाग के अन्तर्गत निराश्रित गोवंश संरक्षण में जनपद का प्रदेश में अगस्त माह में पांचवा स्थान रहा पिछले माह भी पांचवा ही स्थान प्राप्त किया तथा निर्माण कार्य की प्रगति में प्रदेश में अगस्त माह में पांचवा स्थान प्राप्त किया है जबकि विगत माह भी पांचवा स्थान प्राप्त किया था।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों के अन्तर्गत जो भी शासन की योजनाएं संचालित हैं उनके द्वारा अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए तथा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद प्रथम स्थान पर रहे उसके लिए कठिन मेहनत के साथ प्रयास करें।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।