ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
जिसमें टीआई मनोज कुमार राय, टीआई अजीत कुमार पाण्डेय व अन्य यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में गोलघर चौराहा से कचहरी चौराहा तक सड़क पर ठेला खोमचा एवं वाहन के विरूद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया । जिसमें सड़क से ठेला खोमचा वालों को हटाया गया व नो पार्किंग में खड़े 78 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एवं क्रेन द्वारा 10 वाहनों को टो करके यातायात यार्ड में लाकर चालान की कार्यवाही की गयी व लाउडहेलर के माध्यम से बताया गया कि अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में खड़ा करें। साथ ही शहर क्षेत्र में सभी स्थानों पर नियम के विरुद्ध चल रहे कुल 831 वाहनों का चालान एमवी एक्ट के अन्तर्गत किया गया ।