ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सहजनवां मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि वंशभूषण त्रिपाठी शराब पीने के लिए गए हुए थे, वहाँ पर किसी बात को लेकर एक व्यक्ति से विवाद हो गया जिसके उपरांत वंशभूषण त्रिपाठी ने अपने घर से लाईसेंसी बंदूक लाकर हवाई फायर कर दिया , जिससे गोली का छर्रा एक व्यक्ति के कमर के नीचे लग गया । घायल को ईलाज हेतु तत्काल CHC सहजनवां ले जाया गया । घायल की स्थिति सामान्य है । घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी गीडा एवं थानाध्यक्ष सहजनवां द्वारा किया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहजनवां पर मु0अ0सं0 628/2024 धारा 109/352 भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर अभियुक्त वंशभूषण त्रिपाठी पुुत्र स्व0 रामसिंहासन त्रिपाठी निवासी वार्ड नं0- 04 कस्बा सहजनवां जनपद गोरखपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी असलहा को बरामद किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून शांति व्यवस्था कायम है।