हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
श्यामदेउरवा महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान में थाना श्यामदेउरवा पुलिस व एसओजी/स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान टीम ने चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और 1200 रुपये नगद बरामद किया हैं।
मामला 31 अगस्त 2024 का है, जब देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी मनीष यादव जो श्यामदेउरवा थाने में कांस्टेबल पद पर तैनात है उनकी बुलेट मोटरसाइकिल (यूपी 56 एआर 6016) चोरी हो गई थी और इस घटना की शिकायत मनीष यादव ने थाना श्यामदेउरवां में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वाट/एसओजी टीम और थाना श्यामदेउरवां की पुलिस टीम को इस घटना की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था।
आज दिनाक 10 सितंबर 2024 को पुलिस की संयुक्त टीम महराजगंज रोड पर स्थित छातिराम नहर पुल से सिसवामुंशी जाने वाली नहर के पास एक अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिव प्रताप यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मुजहना बुजुर्ग, थाना सिन्दुरिया, महराजगंज का निवासी है। आरोपी के पास से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और 1200 रुपये नगद बरामद किए गए।
इस सफल अभियान में थाना श्यामदेउरवां के थानाध्यक्ष भगवान बख्श सिंह, चौकी प्रभारी परतावल अखिलेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल वासुदेव यादव, पंकज यादव, आशीष यादव और स्वाट/एसओजी टीम के उपनिरीक्षक योगेश सिंह, हेड कांस्टेबल कुतुबुद्दीन, धीरेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल राजवीर पाठक और राम आशीष यादव शामिल थे। इन सभी की तत्परता और सहयोग से यह सफलता हासिल हो सकी।
महराजगंज पुलिस की इस शानदार सफलता से क्षेत्र के लोगों में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों के बीच भय का माहौल बना है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है और भविष्य में भी इस तरह की त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।